सुपर स्प्लेंडर अब नए रूप में
सुपर स्प्लेंडर अब नए रूप में
Share:

नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी नई 125cc बाइक सुपर स्प्लेंडर को कुछ बदलावों के साथ लॉन्च कर दिया है, जानिए इस नई सुपर स्प्लेंडर के नए रूप को-
इसकी एक्स शो रूम कीमत 57,190 रुपये रखी है.
 इस समय 125cc सेगमेंट बाइक सेगमेंट में हीरो को 55 फीसद मार्किट शेयर है
हीरो ने नई सुपर स्प्लेंडर 125 की इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है 
बाइक 124.7 सीसी का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है, जोकि 11.4PS की ताकत 75000 rpm पर देता है.
जबकि 11 न्यूटन मीटर टॉर्क 6,000 rpm पर देता है. बाइक में 4 स्पीड गियर दिए गए हैं और यह i3S तकनीक से लैस है.
बाइक की टॉप स्पीड 94 kmph है
सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही इसका पिछला टायर चौड़ा है जिससे रोड पर बेहतर ग्रिप मिलती है
नई सुपर स्प्लेंडर 125 का लुक्स सिंपल है, यह बहुत ज्यादा स्पोर्टी नहीं है
इस बाइक में क्रोम फिनिश मफलर,स्लीक टेल लाइट, सिल्वर फिनिश साइड कवर, मॉडर्न ग्राफिक्स और नए हेडलैंप शामिल हैं साथ ही बाइक में नए कलर्स भी मिलेंगे
नई सुपर स्प्लेंडर 125 में भी हीरो की i3S तकनीक लगी है. इसे आइडियल स्टार्ट-स्टॉप कहते है,
i3S तकनीक से लैस बाइक जब रेडलाइट या कही भी 5 सेकंड के लिए रूकती है (न्यूट्रल में) तक इंजन अपने आप बंद हो जाता है फायदे और केवल क्लच प्रेस करने से इंजन स्टार्ट होता है. ऐसे में फ्यूल की बचत होती है.
नई सुपर स्प्लेंडर 125 का असली मुकाबला होंडा की शाइन 125 से होगा. होंडा CB शाइन SP के ड्रम वेरिएंट में शुरुआती कीमत 62,032 रुपये रखी है. वहीं, डिस्क वेरिएंट की कीमत 64,518 रुपये है.
इसके अलावा 2018 CB शाइन SP CBS वर्जन के साथ 66,508 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया अवतार

महिंद्रा लेकर आयी मोजो का सस्ता वेरिएंट

जल्द लांच हो सकती है हीरो की नई दमदार बाइक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -