नहीं बनाने दुगी 'मैं सनी लियोन बनना चाहती हूं' : सनी

फिल्म डायरेक्टर कांति शाह बॉलीवुड मे बी ग्रेड फिल्मों के निर्माता और लेखक हैं मुख्यतः कांति शाह डरावनी और एडल्ट फिल्मे बनाते हैं। हाल ही मे कांति शाह कुछ सालों पहले राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' जो की डांस पर आधारित थी की तरह ही 'मैं सनी लियोन बनना चाहती हूं' बनाना चाहते है फिल्म एक वर्जिन लड़की की कहानी है,जो टॉप एडल्ट स्टार बनना चाहती है।

फिल्म की कहानी भले ही सनी के जीवन पर आधारित हो या न हो लेकिन फिल्म का नाम सनी को पसंद नहीं आया और इसी बात से नाराज़ हो कर सनी और उनके पति ने निर्देशक कांति शाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करने की ठान ली हैं। फिल्म का नाम सनी लियोन से बिना पूछे ही रखा गया है अब जबकि सनी को करण जौहर और प्रभुदेवा जैसे निर्देशक अपनी फिल्मों में ले रहे हैं, ऐसे में वो कभी भी नहीं चाहेंगी कि कोई उनके नाम का ऐसा इस्तेमाल करे। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -