सुपरहीरो बनी सनी लियोनी, शेयर किया वीडियो
सुपरहीरो बनी सनी लियोनी, शेयर किया वीडियो
Share:

सनी लियोनी अपने लुक्स के कारण आए दिन सुर्ख़ियों में रहती हैं. इसी के साथ आजकल वह अपने नए-नए प्रोजेक्ट्स को लेकरभी सुर्ख़ियों में रहती हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सुपरहीरो के लुक में दिखाई दे रहीं हैं. जी हाँ, वहीं इस सुपरहीरो के किरदार का नाम कोर बताया गया है और आप देख सकते हैं इसमें वह उड़ने वाली कार चलाते और सुपर गैजेट का इस्तेमाल करती दिख रही हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

इस वीडियो को शेयर कर सनी ने लिखा है title Safety is just a call away this Halloween!Kore, not from this planet but ready to save the world from EvilKORESuncity Media and Entertainment Pvt LtdProduced by @SunnyLeone / @Dirrty99Music by @Dirrty99 / Ken WallaceCreative Director: @SunnyRajaniCostumes by @HitendraKapoparaVfx by Image DevicesRe-Edited by @d_raawanHair by @jeetihairtstylistMakeup by Vinod KondvilkarHappy HalloweenLove Kore जी दरअसल सनी बता चुकीं हैं कि, ''सुपरहीरो का कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैं और डेनियल काफी लंबे समय से सोच रहे हैं.

इसी के चलते सुपरहीरो कोर का जन्म हुआ है ताकि वो सभी बुराइयों का खात्मा कर सके.'' आप सभी को पता ही होगा कि सनी ने सालों पहले सुपरहीरो फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की थी और उन्होंने कहा था कि, ''ये बेहद दिलचस्प होगा अगर उन्हें किसी सुपरहीरो फिल्म में काम करने का मौका मिले.'' वहीं उनके शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में उनका सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो में सनी के कॉस्ट्यूम्स और सेट्स काफी हद तक मशहूर फिल्म दि मैट्रिक्स जैसे लग रहे हैं और वह बहुत शानदार दिखाई दे रहीं हैं.

इस तमिल फिल्म के रीमेक में 'मुक्केबाज' फेम विनीत संग नजर आएंगी उर्वशी

छठ पूजा देखने पहुंचे ऋतिक रोशन, फोटो शेयर कर लिखी यह बात

दिल्‍ली के प्रदूषण पर प्रियंका ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर कि हो रहीं हैं जमकर ट्रोल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -