हॉट सनी लियोनी अरबाज़ के साथ मॉरीशस में कर रही यह काम!

पोर्नस्टार सनी लियोनी अरबाज खान के साथ जल्द ही फिल्म 'तेरा इंतजार' में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग इन दिनों मॉरीशस में चल रही है। दोनों स्टार शूटिंग से फुर्सत के पल निकाल कर समुद्र किनारे खूबसूरती का पूरा लुत्फ उठाते नजर आए। जिसकी तस्वीरें सनी के साथ अरबाज ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

बता दें ,अऱबाज और सनी पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। दोनों ही इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। अरबाज ने सनी के साथ जो फोटो शेयर का है  उसके साथ उन्होंने लिखा है, 'खूबसूरत सनी लियोन के साथ तेरा इंतजार के सेट पर। ' इस फिल्म का निर्देशन राजीव वालिया कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है।

इससे पहले अरबाज नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'फ्रीकी अली' में नजर आए थे वहीं सनी हाल ही में फिल्म 'डोंगरी का राजा' में दिखाई दी थीं।  

देखना जरुरी है, सना खान का यह गरमागरम KISSING सीन

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -