बॉलीवुड फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल सनी लियोनी जो की बहुत सी फिल्मों में दर्शकों के सामने आ चुकी है तथा अभी उनकी एक और फिल्म आने वाली है जिसका नाम है फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' तथा अपने एक बयान में अभिनेत्री सनी लियोनी का कहना है कि इस समय फिर से किसी व्यस्क हास्य फिल्म का हिस्सा बनने में उनकी कोई रुचि नहीं है. सनी ने बताया की उनकी जब से बॉलीवुड में एंट्री हुई थी उस समय बॉलीवुड के सितारे उनसे दूर भागते थे. उनके साथ हैलो-हाय करने से भी काफी डरते थे|
सनी ने बताया की ऐसे में सनी भी खुद को अकेला पाकर इतना डरती थीं कि फिल्म का सेट हो या फिर कोई प्रमोशनल इवेंट हर जगह पति डेनियल को अपने साथ रखती थीं।
डेनियल न केवल उनके साथ हमेशा खड़े रहते बल्कि एक दोस्त की तरह उन्हें आगे बढ़ते रहने की सीख भी देते. सनी ने कहा कि पढे़-लिखे लोगों का अपने लिए ऐसा रवैया देख मैं हैरान थी और बहुत दुखी भी थी. अपनी इस चर्चा में सनी ने कहा कि एक इवेंट में तो अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी मुझसे दुरी बनाई थी।