IPL 2020: KKR के फैंस के लिए खुशखबरी, सुनील नरेन के बोलिंग एक्शन को मिली क्लीन चिट
IPL 2020: KKR के फैंस के लिए खुशखबरी, सुनील नरेन के बोलिंग एक्शन को मिली क्लीन चिट
Share:

अबुधाबी: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक खुशखबरी मिली है. खबर सुनील नरेन के संदिग्ध बॉलिंग एक्शन से संबंधित है, जिसे क्लीन चिट दी जा चुकी है. IPL की संदिग्ध बॉलिंग एक्शन कमिटी ने फिरकी गेंदबाज़ के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को पास कर दिया है. साथ ही उनका नाम वॉर्निंग लिस्ट से हटा दिया है.

बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ मैच के दौरान सुनील नरेन का बॉलिंग एक्शन संदेह के दायरे में आ गया था. जिसके बाद अंपायर ने IPL की संदिग्ध बॉलिंग एक्शन कमेटी से उनकी शिकायत की थी, जिसके बाद उनका नाम वार्निंग लिस्ट में डाल दिया गया था. मतलब ये था कि अब अगर एक और बार नरेन के गेंदबाजी एक्शन पर संदेह होता तो उन पर प्रतिबन्ध लग सकता था. यही कारण था कि पिछले 2 मुकाबले से सुनील नरेन टीम से बाहर थे.

किन्तु अब SRH के खिलाफ KKR पूरी ताकत से उतरेगी क्योंकि इस बात की भरपूर उम्मीद है कि सुनील इस मुकाबले में खेलते नज़र आएंगे क्योंकि उनके गेंदबाजी एक्शन को अब क्लीन चिट मिल चुकी है. दरअसल, वॉर्निंग लिस्ट में नाम आने के बाद KKR मैनेजमेंट ने IPL की संदिग्ध बॉलिंग एक्शन कमेटी से दोबारा उनके बोलिंग एक्शन को जांचने का आग्रह किया था. इस आग्रह को स्वीकारते हुए IPL की संदिग्ध बॉलिंग एक्शन कमेटी ने उनका एक्शन प्रत्येक एंगल से देखा और पाया कि उनका एक्शन ICC के गेंदबाजी नियमों के अनुसार ही है.

रोहन जेटली को इस चीज के लिए किया गया सर्वसम्मति

IPL 2020: शिखर धवन के तूफ़ान में उड़ी CSK, धोनी ने बताया हार का कारण

सबसे अधिक अंग्रेजी प्रीमियर लीग ने 2020-21 के लिए किया भुगतान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -