जड़ीबूटी के नाम पर यह चीज पीस कर पूरी की शूटिंग, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा
जड़ीबूटी के नाम पर यह चीज पीस कर पूरी की शूटिंग, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा
Share:

देश में लॉकडाउन लगने के बाद टीवी शो को बंद कर दिया गया था| इस दौरान दूरदर्शन पर रामायण का रिपीट टेलीकास्ट करवाया गया था. बता दें की लोग पहले से ही रामायण के फैन है और जब रामायण को टेलीकास्ट किया गया तो लोगो ने जमकर इस सीरियल को देखा है.बाद में रामायण का स्टारप्लस पर टेलीकास्ट किया गया. इस बीच शो से जुड़े एक के बाद एक नए किस्से भी सामने आने लगे है. रामायण फेम सुनील लहरी ने अब फाइट सीन और जड़ी बूटी को लेकर बैक स्टोरी फैंस को बताई है. सुनील ने सोशल मीडिया पर बताया, 'जब हम लोग शूटिंग कर रहे खूब बारिश हो रही थी. तीन चार घंटे के अंदर घुटने तक पानी भर गया था.'

सुनील लहरी ने बताया की , 'रूम से सेट तक जाना मुश्किल हो गया था. एपिसोड दूरदर्शन पर जाना था इसलिए फैसला लिया गया कि हम लोग शॉर्ट पहनकर सेट तक जाएंगे और वहां पर कॉस्टयूम बदलेंगे. इस तरह करके हम लोगों ने सूट अरेंज किया.'फाइट सीन के बारे में जानकारी देते हुए एक्टर ने बताया की , 'उसी एपिसोड में आप लोगों ने नोटिस किया होगा कि रावण और हनुमान जी की लड़ाई होती है. उस फाइट में हनुमान जी रावण को गदा मारते है. जब ये शूट कर रहे थे तो रथ एक तरफ टेढ़ा हो गया. दारा सिंह पहलवान थे, रथ टूट भी सकता था. फिर डिसाइड किया गया कि वे एक स्टूल पर खड़े होंगे और वहीं से सीन शूट होगा.

'एक्टर ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि जब चोट लगती है तो क्या आप लोग स्टिकर का इस्तेमाल करते थे? उस वक्त स्टिकर नहीं होता था. कॉटन को स्प्रिट गम के सहारे लगा दिया जाता था. ऑर्टिफिशियल खून फिर उसके ऊपर लगा दिया जाता था ताकि वे सीन में दिखे. जब सुनील से जड़ी बूटी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इसका राज मैं आप लोगों को बताता हूं. उन्होंने कहा, 'पालक को पीस कर जड़ी बूटी बनाई गई थी. उसे शरीर पर लगाया गया था. शूटिंग में ऐसी कई चीजों का प्रयोग करना पड़ता है. '

 

कसौटी जिंदगी की में आ रहा है नया मोड़, इस दिन होगा टेलीकास्ट

मिस्टर बजाज के रोल में करण पटेल ने फैंस के लिए कही यह बात

पार्थ समथान ने बताई लॉकडाउन के दौरान की कहानी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -