चन्नी के CM फेस घोषित होते ही पंजाब कांग्रेस में आया भूचाल, सुनील जाखड़ ने कर दिया बड़ा ऐलान
चन्नी के CM फेस घोषित होते ही पंजाब कांग्रेस में आया भूचाल, सुनील जाखड़ ने कर दिया बड़ा ऐलान
Share:

अमृतसर: पंजाब में काफी समय से कांग्रेस के CM फेस को लेकर चल रहे कयासबाजी को अब विराम मिल चुका है. क्योंकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का नाम सीएम प्रत्याशी के लिए घोषित कर दिया है. राहुल गांधी ने एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए सीएम चन्नी को राज्य में कांग्रेस से CM फेस घोषित किया है. कुछ नेता राहुल गांधी के इस फैसले से खुश हैं, तो कुछ नेताओं में इस फैसले को लेकर नाराजगी है.

सीएम उम्मीदवार की घोषणा के फ़ौरन बाद पंजाब कांग्रेस इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अचानक कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दे दिया. उन्होंने रविवार को सक्रिय चुनावी सियासत से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया. जाखड़ ने यह ऐलान उस समय किया, जब राहुल गांधी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को CM पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. मीडिया से बात करते हुए जाखड़ ने कहा कि, ‘हमारी पार्टी में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो CM बनने में सक्षम हैं. सिद्धू साहब को भी इस निर्णय से दुख हुआ होगा.’

जाखड़ ने आगे कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि दिल्ली में बैठे सलाहकारों ने पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब के लिए एक सिख चेहरा ही CM पद के लिए लाभकारी होगा. उन्होंने कहा कि, ‘पंजाब धर्मनिरपेक्ष राज्य है.’ सुनील जाखड़ अभी भी अंबिका सोनी (Ambika Soni) के उस बयान से चिंतित हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'एक हिंदू पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता.'

क्या आप भी बनना चाहते हैं कांग्रेस उम्मीदवार? तो ऐसे करें आवेदन

'अगर शिक्षा के लिए हिजाब जरुरी, तो कांग्रेस शासित राज्यों में इसे अनिवार्य कर दें राहुल गांधी'

मोदी सरकार को टक्कर देने की कोशिश, संजय राउत ने बताया लोकसभा चुनाव में शिवसेना का प्लान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -