18626 करोड़ रुपये गंवाकर दूसरे नंबर पर आए संघवी
18626 करोड़ रुपये गंवाकर दूसरे नंबर पर आए संघवी
Share:

अहमदाबाद : फार्मास्युटिकल की दिग्गज कंपनी सन फार्मा के शेयरों में मंगलवार को हुई 14.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, इसके चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल 34,346 करोड़ रुपए घट गया है. जिसका सीधा असर कंपनी के MD और फाउंडर दिलीप संघवी की निजी संपत्ति पर पड़ा और उनकी सम्पत्ति 18626 करोड़ रुपए घट गई.

गौरतलब है कि इस साल 4 मार्च को संघवी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़कर सबसे अमीर भारतीय बन गए थे. उस वक्त सन फार्मा के एक शेयर की कीमत 1004.80 रुपए थी. और संघवी की निजी संपत्ति 1.32 लाख करोड़ रुपए आंकी गई थी. जो घटकर 1.06 लाख करोड़ रह गई.अब इस गिरवाट ने मुकेश अंबानी फिर से सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं.सन फार्मा में संघवी के 63.5 फीसदी शेयर है.

रैनबैक्सी कंपनी का अधिग्रहण करने का असर सन फार्मा के रेवेन्यू और प्रॉफिट पर भी पड़ा है. शेयरों में गिरावट से एक दिन पहले ही कंपनी की ओर से यह ऐलान किया गया था कि इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी के मुनाफे पर असर होगा. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -