समर में ये लुक देगा आपके लिए स्टाइलिश
समर में ये लुक देगा आपके लिए स्टाइलिश
Share:

समर के लिए आप अलग ही लुक चाहते हैं. यानि समर में आपका लुक बेहद ही अलग होता है और इससे आप संतुष्टि भी चाहते हैं साथ ही ये भी चाहते हैं इससे आपको कोई परेशानी ना हो.  इन परेशानियों में से सबसे बड़ी दिक्कत बनती हैं कि किस तरह खुद को स्टाइलिश और कूल दिया जाए. ऐसे में आपको जरूरत होती है मौसम के अनुसार अपने वार्डरोब को तैयार करने की. इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसे आप अपना सकते हैं. जानिए किस तरह बना सकते हैं अपने लुक को स्टाइलिश. 

फैशनेबल लॉन्ग कुर्तियां
एक बार फिर लंबी कुर्तियों का सीजन इन है. ऐसे में हल्के रंग की लॉन्ग कुर्ती के साथ आप प्लाजो पहनिए. जहां एक तरफ प्लाजो गर्मियों में बेहद आरामदायक होते हैं वहीं दूसरी तरफ आपको बेहद ही स्टाइलिश लुक भी देते हैं.

प्लाजो से दिखें स्टाइलिश
प्लाजो के साथ आप ट्रेंडी टॉप्स भी कैरी कर सकती हैं साथ ही टीशर्ट भी अच्छे दिखेंगे. थोड़ा और स्टाइल में रहना हो तो आप टॉप या टीशर्ट के साथ कलरफुल स्टॉल्स या स्कार्फ भी ट्राइ कर सकते हैं. 

इयरिंग से बढ़े खूबसूरती
फैशनेबल होने के लिए अब बारी है इयरिंग ट्राई करने की. इयरिंग्स के लिए आप कई वैराइटी चुन सकते हैं. लंबे या छोटे इयरिंग सभी आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं. बस ये ध्यान जरूर रहे कि इयरिंग की डिजाइन लेटेस्ट है या नहीं. मेटल इयरिंग हमेशा से ही इन है तो ऐसे में अपनी इयरिंग भी मेटल की चुने. साथ ही अगर आप अलग अलग जेम्स यानि कि नगों के शौकीन हैं तो उसे भी पहन सकती हैं.

कूल एसेसरीज
इयरिंग के साथ अगर और भी एसेसरीज पर भी दिया जाए ध्यान तो फिर गले में ट्रेंडी नेकलेस तो आपके लुक में और भी चार चांद लग सकता है. हाथ में स्टाइलिश रिस्ट वॉच के साथ ब्रेसलेट और गर्मियों में चलने वाले स्लीपर्स साथ एक खूबसूरत से बैग हो. इस बैग में हों गर्मियों से निपटने की सारी चीजें. जैसे सन्सक्रीन लोशन, पानी की छोटी बोतल, टिश्यू, सेनेटाइज़र, डियोड्रेंट इत्यादि. 

कम हाइट है तो इस तरह से करें अपने ऑउटफिट का चुनाव

गर्मी में लम्बे बालों के लिए फेमस है ये हेयर स्टाइल्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -