गर्मी में लिप्स की सुंदरता के लिए अपनाएं ये लिपस्टिक शेड्स
गर्मी में लिप्स की सुंदरता के लिए अपनाएं ये लिपस्टिक शेड्स
Share:

मेकअप लुक में लिपस्टिक कलर भी अहम रोल निभाता है. यह आपके लुक को और भी परफेक्ट बनाता है. इससे आपके लिप्स को काफी अच्छा लुक मिलता है. लेकिन इन दिनों लिपस्टिक शेड्स में ब्राइट कलर ट्रेंड में बने हुए हैं. लेकिन ब्राइट लिपस्टिक कलर का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, तभी आपको परफेक्ट लुक मिलेगा. तो चलिए हम आपको बता देते हैं किस तरह से आप अपने लुक कूल बना सकती हैं. 

फेस मेकअप की तरह ही लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर भी बेस तैयार करने की जरूरत होती है. अगर आपके होंठ रूखे या फटे होंगे तो लिपस्टिक लगाने के बाद भी वह खूबसूरत नजर नहीं आएंगे. ऐसे में यह जरूरी है कि पहले होंठों की डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए उन्हें एक्सफोलिएट करें. इसके लिए आप घर पर ही चीनी और ऑलिव ऑयल की मदद से स्क्रब बनाकर उसे होंठों पर अप्लाई कर सकती हैं.   

लिपस्टिक कलर का सेलेक्शन
आजकल ब्राइट कलर्स जैसे रेड, ऑरेंज, पिंक, पर्पल में कई शेड्स मौजूद हैं. मसलन, रेड कलर में आपको टोमेटो रेड से लेकर डीप रेड कलर तक मिल जाएगा. लेकिन होंठों की खूबसूरती निखारने के लिए जरूरी है कि आप अपने स्किन कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से ही लिपस्टिक कलर का शेड चुनें.  

लिपलाइनर भी लगाएं
वहीं अगर आप ब्राइट लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले लिपलाइनर का यूज करें. इससे होंठों को परफेक्ट शेप मिलती है. साथ ही जब आप लिपलाइनर से लिप्स को फिल करती हैं तो इससे लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है. इतना ही नहीं अगर आपके होंठ पतले हैं तो लिपलाइनर के यूज से होंठ मोटे नजर आने लगते हैं.   

अगर हो डार्क लिप्स
जिन महिलाओं के लिप्स डार्क हो गए हैं, वे ब्राइट लिपस्टिक का इस्तेमाल करते समय लिपग्लॉस का यूज करने से बचें. अगर आप लिपग्लॉस लगाना चाहती हैं तो पहले अपने होंठों पर पाउडर लगाएं और उसके बाद लिपग्लॉस अप्लाई करें.

हैंडसम बनने के लिए पुरुष अपनाएं ये तरीके, हर दिन दिखेंगे कूल

थ्रेडिंग के बाद आपकी स्किन भी हो रही है रेड तो फॉलो करें ये टिप्स

रूखी और बेजान स्किन के लें स्टीम, होंगे पिम्पल्स भी दूर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -