देखा जाए तो बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान जिनकी हालिया सफलतम फिल्म सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त धमाल मचा रही है यह तो आपको पता ही होगा. सलमान खान की सुल्तान जो देखा जाए तो देशी अखाडा से भी ताल्लुक रखती है फिल्म ने कमाई के मामले में भी सभी फिल्मो को अच्छी खासी पटकनी दी थी.
अब इस फिल्म के एक बार फिर से चर्चे है. सुनने में आया है की सिनेमाघरो में धमाल मचाने के बाद अब सुल्तान का टीवी पर भी जादू चलने वाला है. खबरों के मुताबिक पता चला है कि अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के टेलीविजन राइट्स 55 करोड़ रुपए में बिके हैं.
पता चला है कि फिल्म सुल्तान को हिंदी मूवी चैनल सोनी मैक्स पर इसके प्रीमियर से उसे 50 करोड़ रुपए की कमाई हुई. गौरतलब है कि अभिनेता सलमान खान की इस फिल्म को सभी ने अपने सिर आँखों पर बैठाया था. बॉलीवुड के प्रसिद्ध यशराज बैनर के तले इस फिल्म में अभिनेता सलमान ने अपनी महती भूमिका निभाई थी.