देहरादून: उत्तराखंड से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है विद्यालय की बाथरूम की छत से गिरने से बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में तीसरी में पढ़ने वाली लड़की की मौत हो गई जबकि दो बच्चे चोटिल हो गए। दुर्घटना की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। बच्चों के घरवाले दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंचे। विद्यालय में हुई इस दुर्घटना से अन्य बच्चे भी डरे सहमे हैं।
बृहस्पतिवार प्रातः चंपावत में पाटी मोनकांडा प्राइमरी विद्यालय की बाथरूम की छत निरने से कक्षा 3 में पढ़ने वाली बच्ची की मौत होने से विद्यालय में हड़कंप मच गया। वहीं दो बच्चे भी घायल हो गई। दुर्घटना की खबर सुनकर विद्यालय पहुंचे माता-पिता में गुस्सा है। अपनी बच्ची का शव देख मृतका हेमा की मां बेसुध हो गई। वह एक टक लगाकर अपनी मासूम बच्ची का शव देखती रही। वहीं चोटिल बच्चों के घरवाले अपने बच्चों की सलामती मांग रही है। अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों की ऐसी स्थिति देख अभिभावकों का गुस्सा थम नहीं रहा है।
वही एक दूसरी घटना में कुछ दिनों पहले हरिद्वार में कच्ची शराब जानलेवा साबित हुई है। पथरी थाना इलाके के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूलगढ़ में कच्ची शराब पीने से 7 व्यक्तियों की मौत हो गई है। मामले की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। कच्ची शराब पीने के कारण पांच ग्रामीणों की मौत शनिवार को हुई है, जबकि दो गांव के लोगों ने शुक्रवार को दम ताेड़ दिया था।
पेयजल की समस्या होगी दूर, टंकियों का किया निरीक्षण
तीन दिवसीय हिन्दी महोत्सव आयोजित, ऐतिहासिक संदर्भ में भाषा का हुआ उल्लेख