अचानक जंगल में भड़की आग, दमकल विभाग के कई कर्मचारी झुलसे
अचानक जंगल में भड़की आग, दमकल विभाग के कई कर्मचारी झुलसे
Share:

रांची: झारखंड के हजारीबाग जिले में शनिवार सुबह जंगल में लगने की खबर मिली। इसे बुझाने के दौरान चार दमकलकर्मी गंभीर रूप से आग कि चपेट में आ गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ने इस बारें में कहा था कि चौपारण थानाक्षेत्र में हजारीबाग-गया रोड से सटे बीघा जंगल में भी आग लगी थी। संभागीय वन अधिकारी RN मिश्रा ने कहा है कि आग के कारण से छह हेक्टेयर क्षेत्र में पेड़-पौधे जलकर राख हो चुका है। इससे विभाग का बड़ी हानि भी हुई है।

जहां इस बारें में उन्होंने कहा है कि दमकलकर्मियों का एक दल आग बुझाने में लग गया, लेकिन 9 बजे के आसपास आग ने भयंकर रूप ले लिया तथा आग बुझाने के दौरान चार दमकल कर्मी उस आग की चपेट में आ गए।

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा है कि बर्ही और हजारीबाग से और दमकलकर्मी बुलाए गए एवं फिर आग पर काबू किया। अधिकारी ने कहा है कि संदेह है कि जो लोग इस जंगल से महुआ के फूल चुनकर ले जाते हैं, उनमें से कुछ बदमाशों ने आग लगा दी होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ आगर-मालवा का सपूत, CM शिवराज ने अर्पित की श्रद्धांजलि

'मस्जिदों के लाउडस्पीकर चालू तो महाकाल मंदिर के माइक बंद क्यों?' संतों ने उठाए व्यवस्था पर सवाल

फिनाले से पहले ही लीक हुआ IGT के विनर का नाम...!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -