ये कोर्सेज करने के बाद फ्रेशर्स को मिलेगा 6 से 8 लाख का पैकेज
ये कोर्सेज करने के बाद फ्रेशर्स को मिलेगा 6 से 8 लाख का पैकेज
Share:

आज के इस दौर में हम देखते है की लोग कोर्स कंप्लीट तो कर लेते है पर फ्रेशर होने की वजह से उन्हें जॉब सर्च करने में कभी समस्याओं का सामना करना पड़ता है .

लेकिन अबआईटी के क्षेत्र में रोजगारों के अवसरों की लगातार हो रही बढ़त को देखते हुए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि आने वाले कुछ सालों में 9.7 करोड़ स्किल लोगों की जरूरत होगी. इनमें सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर आईटी के क्षेत्र में होंगे. अगर आप आईटी क्षेत्र में करियर बनाने चाहते हैं तो ये कोर्स आपके लिए हैं जो आपको शुरूआती जॉब के दौरान सालाना 6 से 8 लाख का पैकेज आसानी से दिलवा देंगे.

ये हैं वो स्पेशल कोर्स और उनके पैकेज:-

1. फ्रंट-एंड डेवलपर

ईयरली पैकेज : लगभग 6 लाख रुपए तक

फ्रंट-एंड डेवलपर वेबसाइट और यूजर इंटरफेस (UI) के लिए काम करते हैं। इस काम को HTML, CSS टच इवेंट और क्रॉस ब्राउजर की मदद से किया जाता है।


2. सॉफ्टवेयर डेवलपर

ईयरली पैकेज : 6.25 लाख रुपए तक

ज्यादातर टेक कंपनियों का काम सॉफ्टवेयर डेवलप करना होता है। इस काम को अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से किया जाता है. प्रोडक्ट डेवलप करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स का शुरुआती पैकेज 6 लाख रुपए से ऊपर होता है.

क्या कोर्स कर सकते हैं :BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस

3. UI/UX डिजाइनर्स

ईयरली पैकेज : 6.50 लाख रुपए तक

ऐसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो यूजर इंटरफेस (UI) और यूजर एक्सपीरियंस (UX) के लिए काम करते हैं, उन्हें UI/UX डिजाइनर्स कहते हैं। इन्हें इंटरेक्शन डिजाइनर, ङ्ग डिजाइनर, यूजेबिलटी एनालिस्ट, यूजर रिसर्च, इन्फॉर्मेशन आर्किटेक्ट और विजुअल डिजाइनर को मिलाकर काम करना पड़ता है। इस जॉब प्रोफाइल के लिए भी फ्रेशर को 6.50 लाख रुपए का शुरुआती पैकेज मिल जाता है।

4. JAVA डेवलपर

ईयरली पैकेज : 6.70 लाख रुपए तक

ये जॉब प्रोफाइल किसी सॉफ्वेयर डेवलपर की तरह है। इसमें बड़ा फर्क इस बात का है कि सॉफ्टवेयर डेवलपर कम्प्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर डिजाइन करता है और JAVA डेवलपर मोबाइल के लिए। इन दिनों मोबाइल के ज्यादातर सॉफ्टवेयर JAVA प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर डिजाइन किए जाते हैं। एंड्रॉइड मोबाइल में भी इसी लैंग्वेज से काम होता है। मार्केट में JAVA डेवलपर की डिमांड काफी है।

क्या कोर्स कर सकते हैं :BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस

5. सॉफ्टवेयर इंजीनियर

ईयरली पैकेज : 6.80 लाख रुपए तक

सॉफ्टवेयर डिजाइन करना ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम होता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की एक पूरी टीम मिलकर कई बड़े सॉफ्टवेयर जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम, गैमिंग, यूटिलिटी या अन्य डिजाइन करती है।

क्या कोर्स कर सकते हैं :BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस

6. मोबाइल डेवलपर

ईयरली पैकेज : 6.80 लाख रुपए तक

स्मार्टफोन के मार्केट में तेजी से इजाफा हुआ है और आने वाले दिनों में ये और भी ज्यादा तेजी से बढ़ेगा.ऐसे में मोबाइल डेवलपर की जॉब्स की डिमांड बढ़ना भी तय है.मोबाइल डेवलपर का काम स्मार्टफोन से जुड़े ऐप्स, यूजर इंटरफेस सॉफ्टवेयर डेवलप करना होता है. मोबाइल कैसा भी हो, वो बिना किसी UI के रन नहीं करेगा

क्या कोर्स कर सकते हैं :BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस

7. डेटाबेस इंजीनियर

ईयरली पैकेज : 6.80 लाख रुपए

लगभग सभी IT कंपनियों को डेटाबेस इंजीनियर की जरूरत होती है.ये इंजीनियर कंपनी के लिए सभी तरह डेटा निकालते हैं.इस डेटा की मदद से एनालिसिस करने में मदद मिलती है.गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट से लेकर कई छोटी टेक कंपनियों में भी डेटाबेस इंजीनियर्स होते हैं। ऐसे इंजीनियर्स को कोर IT का हिस्सा भी कहा जाता है.​

क्या कोर्स कर सकते हैं :BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस

8. मोबाइल इंजीनियर

ईयरली पैकेज : 7.20 लाख रुपए

ऐसे इंजीनियर्स का काम डेस्कटॉप और मोबाइल के बीच लिंक तैयार करना होता है। ये किसी भी ऐप का स्मार्टफोन के डेवलपमेंट से जुड़ा सॉल्यूशन ढूंढते हैं। इन इंजीनियर्स का भी शुरुआती पैकेज 7 लाख रुपए से ऊपर का होता है.

क्या कोर्स कर सकते हैं :क्या कोर्स कर सकते हैं :BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -