कम बजट में ऐसे बने गुड लुकिंग बॉय
कम बजट में ऐसे बने गुड लुकिंग बॉय
Share:

नई दिल्ली : आज के ज़माने में स्‍टाइलिश दिखने के लिए लड़कियों के पास बहुत से ऑप्‍शन होते हैं, मगर लड़के इस मामले मे काफी हद तक पीछे रहते है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि लड़कियों को बाज़ार में बहुत कम दामों में बहुत अच्छे ऑप्शन मौजूद होते है. मगर लड़कों ज्‍यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाए बता रहे है जिससे आप भी कम बजट में स्मार्ट  बन सकते है. 

-चेक शर्ट
अगर आप ज्‍यादातर प्‍लेन या फॉर्मल शर्ट पहनते हैं तो इसे थोड़ा बदल दीजिए. इसके बजाए चेक शर्ट पहनना शुरू कीजिए. बाज़ार में आपको कई कलरफुल चेक शर्ट्स मिल जाएंगे. इसे आप ऑफिस या घूमते वक्त भी पहन सकते हैं.

-लूज ट्राउजर्स
अगर आप फॉर्मल लुक में वैराइटी ढूंढ़ रहे हैं तो लूज़ ट्राउजर्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. लाइट शेड्स इन हाई-वेस्टेड ट्राउजर्स के साथ फोल्डेड शर्ट का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लुक देगा.

महल की तरह सजाया गया प्रियंका का घर, क्या कल होने वाली है सगाई?


-लेस अप ब्रोग्स
ब्रोग्स जहां पहले बिना लेस के आते थे वहीं अब इनमें लेस पैटर्न भी अवेलेबल हैं जिन्हें आप हाई वेस्ट ट्राउजर्स और चिनोज़ के साथ पेयर कर स्टाइलिश बन सकते हैं.

इन ख़ास मौकों पर अक्सर लड़कियां बोलती है लड़कों से झूठ

-प्रिंटेड टी शर्ट
आजकल प्रिंटेड टी  शर्ट का जमाना है, ऑनलाइन शॉपिंग में मन चाहा प्रिंट किया हुआ टी शर्ट मिल जाता है. इसके अलावा आपको शोरूम और छोटी-छोटी दुकानों में भी प्रिंटेड टी शर्ट मिल जाएगी.

-प्रिंटेड शॉर्टस
इसे आप डेलीवेयर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. शॉर्ट्स के साथ प्रिंटेड कलर इनके साथ प्लेन और वाइब्रेट कलर टी-शर्ट्स के साथ उपयोग करेंगे तो स्‍टाइलिश दिखेंगे.

खबरे और भी...

मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी नेहल

दातों से हटाएं पीलापन और खुलकर हंसे

जन्मदिन विशेष : इस एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म ने कमा डाले थे 2240 करोड़ रूपए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -