कहीं नाक रगड़कर तो कहीं जीभ निकालकर कहा जाता है नमस्ते
कहीं नाक रगड़कर तो कहीं जीभ निकालकर कहा जाता है नमस्ते
Share:

दुनिया में ना जाने कितनी ही बातें है जो बहुत ही अजीब है और इसकी वजह से हम उन्हें समझ नहीं पाते. ऐसे में सभी का बोलने का तरीका से लेकर खाने तक का तरीका भी अलग होता है. आज हम बात करने जा रहे है नमस्ते के बारे में. हम जब किसी से मिलते है तो हमारी माँ हमे कहती है बेटा नमस्ते करो.. मतलब अगर वहां मन ना हो तो भी करना ही पड़ता है क्योंकि माँ ने कहा है. ऐसे में कभी आपने सोचा है कि नमस्ते करने के भी कई तरीके होते है. जी हाँ, अलग-लग देशों में नमस्ते करने के अलग-अलग तरीके होते हैं, जो आज हम आपको बताने जा रहे है. आज हम आपको बताएंगे कि कहाँ-कहाँ पर और किस अंदाज में कहा जाता है नमस्ते.

इंडिया - यहाँ पर आपको अगर किसी को नमस्ते कहना है तो दोनों हाथो को जोड़कर थोड़ा सा झुकना होगा.

फिलिपींस - फिलिपींस में लोग नमस्ते करने के लिए उनके सामने झुक जाते है और उनके हाथ पर अपना माथा रगड़ देते हैं.

न्यूजीलैंड - न्यूजीलैंड में लोग नमस्ते बोलने के लिए होन्गी का प्रयोग करते हैं. यहाँ पर सामने वाले को नमस्ते की जगह होन्गी कहा जाता है और उसके बाद सामने वाले की नाक पर अपनी नाक रगड़ी जाती है.

जापान - जापान में नमस्ते को ‘साइकिरेई’ कहते है यहाँ पर जब कोई किसी से मिलता है तो ‘साइकिरेई’ कहकर सिर झुका लेता है.

तिब्बत - तिब्बत में लोग नमस्ते की जगह अपनी जीभ बाहर निकालकर अपने हाथो को छाती पर रख लेते है इस तरह वह सबसे मिलते हैं.

अमेजन से लेकर फ्लिपकार्ट तक ऑनलाइन मिल रही हैं ‘ब्राह्मण गाय’

दुनिया की इन दो सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में है काम के दौरान सोने की छूट

महाकाल मंदिर के सामने लगा WWE अखाड़ा, वीडियो वायरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -