स्टूडियो अधिकारी ने किया इस अभिनेत्री का शारीरिक शोषण
tyle="text-align:justify">हॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने कहा है कि हॉलीवुड के एक वरिष्ठ स्टूडियो अधिकारी ने उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया है। उसने इस हॉलीवुड एक्ट्रेस का शारीरिक शोषण किया है। हॉलीवुड अभिनेत्री एश्ले ने कहा है कि जब वे 'किस द गर्ल्स' की शूटिंग कर रही थी तब स्टूडियो अधिकारी उन्हे होटलो के कमरो मे बुलाता था और बोलता था कि मुझे नहाते हुए देखो।
वह यह भी कहता था कि मै क्या कपड़े पहनू ये भी मुझे तुम बताओ। ऐश्ले ने कहा कि यह बहुत ही बुरा और शर्मनाक था। ऐश्ले को बाद मे पता चला कि यह और बाकी अभिनेत्रियों के साथ भी ऐसा कर चुका है। ऐश्ले ने इस बात के बारे मे वेरायटी डॉट कॉम को बताया।