JNU में लगाए गए देश विरोधी नारों को लेकर ABVP आज करेगी देश भर में हड़ताल

JNU में लगाए गए देश विरोधी नारों को लेकर ABVP आज करेगी देश भर में हड़ताल
Share:

नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरु परिसर में आधी रात को लगाए गए देश विरोधी नारे से खफा अखिल भारतीय विद्दार्थी परिषद् के छात्र आज देशव्यापी आंदोलन कर रहे है। जेएनयू कैंपस में कुछ दलित, कश्मीरी व अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों ने अफजल गुरु की तीसरी वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था।

इस मामले में पुलिस ने पहले ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बीजेपी के सांसद महेश गिरी ने इस संबंध में देश द्रोह का मामला चलाने की सिफारिश की थी। उन्हीं की शिकायत पर आज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 12 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। गिरी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वो दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे।

गिरी ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी को भी चिठ्ठी लिखी थी। गिरी ने मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी को भी पत्र लिखा, जिसमें उन्होने कहा कि जेएनयू के वाइस चांसलर को आदेश दिया जाए कि वो इस तरह के कार्यक्रमों की अनुमति न दें और इस कार्यक्रम को आयोजित कराने वालें लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे।

गिरी ने कहा कि मैंने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा है। उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला चलना चाहिए। फिलहाल तीनों ही जगहों से कोई जवाब नहीं आया है। इस मामले में जेएनयू छात्र संघ खुद को अलग बता रहा है। छात्र संघ का कहना है कि एबीवीपी यूनिवर्सिटी की लोकतांत्रिक परंपरा को रोकने की कोशिश कर रहा है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -