कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अगले महीने होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के लिए कड़े इंतजाम की तैयारी की जा रही है.
मिली खबरों के मुताबिक मैच को सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की 25 कम्पनी की मांग की गयी है. साथ ही कानपुर और उसके करीबी जिलों की पुलिस और पीएसी की भी तैनाती की जाएगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम की तैयारी की जा रही है. इस सम्बन्ध में एक उच्चस्तरीय बैठक भी यहां हाल ही में आयोजित की गयी.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव राजीव शुक्ल ने राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आमंत्रित किया है. ग्रीनपार्क के हरियाले विकेट पर 27 नवम्बर 2013 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय मैच खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी.