आज ही घर में बनाए स्ट्रॉबेरी पेस्ट्री, खाकर सभी करेंगे तारीफ
आज ही घर में बनाए स्ट्रॉबेरी पेस्ट्री, खाकर सभी करेंगे तारीफ
Share:

 

अगर आप मीठा खाने के शौकीन है तो आप घर पर बना सकते हैं स्ट्रॉबेरी पेस्ट्री। आज आप अपने घर पर इस पेस्ट्री को बना सकते हैं। यह बनाने में आसान है और इसे खाकर आपको आनंद आ जाएगा। आइए जानते हैं कैसे बनाना है स्ट्रॉबेरी पेस्ट्री।

स्ट्रॉबेरी पेस्ट्री बनाने के लिए सामग्री-
स्ट्रॉबेरी = 8 से 10
ठंडी व्हिपिंग क्रीम = ¾ कप
कंडेंस्ड मिल्क = 2 टेबलस्पून
चीनी = 4 टेबलस्पून
टी केक स्लाइस = ज़रुरत अनुसार
दूध = ज़रुरत अनुसार
चेरी = ज़रुरत अनुसार
रेड फ़ूड कलर = 2 ड्रॉप्स


स्ट्रॉबेरी पेस्ट्री बनाने की विधि- स्ट्रॉबेरी डिज़र्ट बनाने के लिए सबसे पहले स्ट्रॉबेरी की प्यूरी बना ले। उसके बाद एक ब्लेंडर जार में स्ट्रॉबेरी और चीनी डालकर इनको ग्राइंड करने के लिए 2 टेबलस्पून पानी डालकर फाइन प्यूरी बनाकर बाउल में निकालकर रख ले। अब आप व्हिपिंग क्रीम को व्हिप करके रख ले और एक बाउल में ठंडी व्हिपिंग क्रीम डालकर बीटर से क्रीम में स्टिफ पीक आने तक बीट कर ले। जब आपको क्रीम फूली-फूली और पहले की क्वांटिटी में डबल दिखे तब आपकी क्रीम बीट हो चुकी हैं। इसके बाद व्हिपिंग क्रीम में कंडेंस्ड मिल्क डालकर स्पेचुला से मिक्स कर ले।

उसके बाद क्रीम में स्ट्रॉबेरी प्यूरी जिसको आपने बनाया है, उसमे से आधी प्यूरी डालकर मिला ले। (आधी स्ट्रॉबेरी प्यूरी को बाद में डालने के लिए अलग रख ले) फिर क्रीम में कलर देने के लिए इसमें रेड फ़ूड कलर डालकर मिक्स कर ले। अब डिज़र्ट बना ले। अब आप एक कांच की 6 इंच की डिश ले ले और  अगर आपके पास 6 इंच की डिश नही हैं, इससे बड़ी डिश हैं तो आप वो भी ले सकते हैं और अब डिश में सबसे पहले टी केक स्लाइस को एक-एक करके रखते हुए केक की एक लेयर लगा ले। फिर केक को मोईस करने के लिए दूध को स्पून से सारे केक के ऊपर पौर कर ले। (सारे दूध को ना पौर करे दूध को अच्छे से डाले जिससे सारे केक मोईस हो जाएँ) अब केक के ऊपर बची हुई स्ट्रॉबेरी प्यूरी को थोड़ा लेकर केक पर डालकर पैलेट नाइफ की हेल्प से स्प्रेड कर ले और अब इसपर व्हिप की हुई व्हिपिंग क्रीम को अपने टेस्ट के हिसाब से कम या ज़्यादा डालकर पैलेट नाइफ की हेल्प की स्प्रेड करते हुए थिक लेयर लगा ले।

इसके बाद डिज़र्ट की दूसरी लेयर लगाने के लिए क्रीम के ऊपर टी केक को एक-एक करके रखते हुए दूसरी लेयर लगा ले और फिर केक को दूध से मोईस करके बची हुई स्ट्रॉबेरी प्यूरी को पौर करके स्प्रेड कर ले और फिर व्हिपिंग क्रीम को डालकर अच्छे से स्प्रेड कर ले। जिससे डिज़र्ट की ऊपर की लेयर प्लेन हो जाएँ। अब अंत में बची हुई व्हिपिंग क्रीम को पाइपिंग बेग में डालकर पाइपिंग बेग में स्टार नोज़ल लगाकर डिज़र्ट की टॉप पर डिजाईन बना ले और फिर इनपर चेरी रख ले। उसके बाद डिज़र्ट को आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख ले और आधे घंटे के बाद डिज़र्ट को फ्रिज से निकालकर नाइफ से पीस में काटकर सर्व करे।

एक बार खा लेंगे तो रोज बनाएंगे हैदराबादी पनीर

इस तरह आसानी से बनाए इंदौर की मशहूर खोपरा आलू पेटिस

आसानी से दिन में बना सकते हैं भुना पनीर रोल, ये है विधि

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -