भेड़ ने महिला को उतारा मौत के घाट, कोर्ट ने दी चौकाने वाली सजा
भेड़ ने महिला को उतारा मौत के घाट, कोर्ट ने दी चौकाने वाली सजा
Share:

आजकल कई चौकाने वाले मामले आते रहते हैं। अब जो मामला सामने आया है उसे जानने के बाद तो आपके होश ही उड़ जाएंगे। जी दरअसल यह मामला अफ्रीकी देश दक्षिणी सूडान (South Sudan) का है और इस समय यह मामला दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है। जी दरअसल, यहां एक भेड़ ने एक महिला की हत्या कर दी, जिसके बाद कोर्ट ने उसे दोषी मानते हुए 3 साल की सजा सुना दी। सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है। इसी के साथ यह मामला काफी हैरान करने वाला है। वैसे तो आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि गुस्से में जानवर किसी को भी मार देते हैं, उठाकर पटक देते हैं, लेकिन मौत?

वैसे जानवरों को यह समझ नहीं आता है कि मारना-पीटना गलत होता है और उसमें भी किसी को जान से मारना तो कानून के हिसाब से अपराध ही होता है। इसी के चलते वह सब कर जाते हैं। इंसानों से अगर कोई अपराध हो जाता है तो कोर्ट उस हिसाब से उन्हें सजा देता है, लेकिनकिसी भेड़ को इंसानी कानून के हिसाब से सजा मिले, ये चौंका देने वाला मामला है। जी दरअसल, इस मामले में मिली जानकारी के तहत डौनी मन्यांग ढाल (Duony Manyang Dhal) नाम के शख्स की भेड़ ने किसी कारणवश 45 वर्षीय एधियु चॉपिंग (Adhieu Chaping) नाम की महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई थी। उसके बाद वह इस दुनिया में नहीं रही।

इस मामले में यह बताया जा रहा है कि सजा के दौरान भेड़ पूरे तीन साल तक सूडान के लेक्स स्टेट में मौजूद Aduel County मिलिट्री कैंप के मुख्यालय में रहेगा। चूंकि इस मामले में भेड़ के मालिक की कोई गलती नहीं थी, इसलिए उसे सजा नहीं सुनाई गई, लेकिन इसके बावजूद कोर्ट ने उसे मुआवजे के तौर पर महिला के परिवार को 5 गायें देने का आदेश दिया। जी हाँ और इसके अलावा कोर्ट ने ये भी आदेश दिया कि भेड़ जब अपनी सजा पूरी कर वापस आएगा तो उसे भी पीड़ित परिवार को दे दिया जाए।

लाखो रुपए में 1 किलो मिल रही ये सब्जी, खरीदने से पहले 1000 बार सोचना

35,900 रुपये की प्लास्टिक की बाल्टी दे रहा Amazon, सोशल मीडिया पर हो रहा चर्चा

VIDEO: तालाब में नाग-नागिन का प्यार देख पिघल गए लोग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -