दस साल के बच्चे की मौत की कहानी, घर से इतनी दूर मिला शव
दस साल के बच्चे की मौत की कहानी, घर से इतनी दूर मिला शव
Share:

इंदौर/ब्यूरो। राजेन्द्र नगर क्षेत्र में  दस साल के बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई। दोस्तों के साथ खेलने के दौरान पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। दोस्तों ने पानी में बहने पर परिवार को जानकारी दी। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। यहां करीब आधा किलोमीटर दूर कचरे और झाड़ियों के बीच से बच्चे के शव को बाहर निकाला गया।

राजेन्द्र नगर पुलिस के मुताबिक घटना निहालपुरा मुंडी की है। यहां दस साल का पुष्पेन्द्र पुत्र दिनेश पटेल अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। भागने के दौरान उसका पैर फिसला और वह नाले में जा गिरा। यहां बहाव होने के चलते वह डूबने लगा। उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई। लेकिन सुनसान इलाका होने से उसकी आवाज सुनने वाला वहां कोई नहीं था। इस दौरान उसके दोस्तों ने परिवार को जानकारी दी। जिसके बाद डायल-100 को सूचना देकर बुलाया गया। 

यहां एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर काफी देर तक नाले में सर्चिंग की। बच्चे का शव आधा किलोमीटर दूर कचरे और झाड़ियों में फंसा मिला। पुष्पेन्द्र तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता था। उसके पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

लव मैरिज के बाद कपल ने किया सुसाइड

आज कर्नाटक-छत्तीसगढ़ से लेकर महाराष्ट्र तक में भारी बारिश का अलर्ट

कावड़ियों पर फेंका गर्म तेल, आरोपी मौके से फरार

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -