बॉलीवुड की खूबसूरत मस्तानी बाई बोले तो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जिन्हे की अपनी हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में अपनी दमदार भूमिका के 'टीन च्वाइस अवॉर्ड्स' में नामित किया गया था. अभी हाल ही में मैक्सिम पत्रिका द्वारा किए गए सर्वेक्षण में दीपिका पादुकोण मैक्सिम हॉट 100 में सबसे ऊपर रही थी. जिस तरह से बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण अपने लटके झटके के कारण सुर्खियों में रही है तो भला उन्ही की तरह उनकी छोटी बहन अनीशा पादुकोण भी काफी सुर्खियों में रहती है.
वह बॉलीवुड से तो कोसो दूर है लेकिन अपने पापा की ही तरह उन्होंने ने भी स्पोर्ट को चुना है. जी हां, बता दे की अनीशा पादुकोण एक गोल्फर हैं.1991 में जन्मीं अनीशा कई बार इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रजेंट कर चुकी हैं. बता दे कि, पहले रणबीर कपूर और अब रणवीर सिंह के साथ प्यार वाली दोस्ती निभा रही दीपिका पादुकोण को एक समय हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकेप्रियो पर क्रश था.
उनकी बहन अनीशा पादुकोण भी इसी स्टार की दीवानी थीं. अभी तो वैसे भी मस्तानी दीपिका पादुकोण जो के संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में व्यस्त चल रही है. बता दे कि, 26 साल की अनीशा दीपिका से पांच साल छोटी हैं और अपनी बहन की लाडली हैं.