आसानी से समझ नहीं आते पेट के कैंसर के लक्षण, जानें क्या होते हैं संकेत
आसानी से समझ नहीं आते पेट के कैंसर के लक्षण, जानें क्या होते हैं संकेत
Share:

कैंसर आपको किसी भी तरह का हो सकता है जिसके लिए आपको हर तरह से सावधान रहना पड़ता है. वैसे ही पेट का कैंसर भी खतरनाक होता है. पेट के कैंसर की शुरुआत सामान्य तौर पर पेट के भीतर म्यूकस प्रड्यूस करने वाली सेल्स से शुरू होता है. आपको बता दें, पेट का कैंसर दूसरे कैंसरों की तुलना में कम कॉमन है. इसी के साथ और भी बुरी बात ये है कि इसके लक्षण बहुत मुश्किल से समझ में आते हैं और तब तक देर हो जाती है. आपको बता देते हैं इसके बारे में. 

क्यों होता है कैंसर
सामान्य तौर पर कैंसर की शुरुआत वहां होती है जहां डीएनए की कोशिका में म्यूटेशन हो जाता है. इस म्यूटेशन की वजह से कोशिकाएं अनियंत्रित होकर बढ़ती हैं और इतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं जिससे नॉर्मल सेल्स की डेथ होने लगती है. ये सेल्स मिलकर ट्यूमर बना लेती हैं जो शरीर के दूसरे भागों तक पहुंच जाता है.

पेट के कैंसर के सामान्‍य लक्षण
1. लगातार उल्‍टी और जी मिचलाने की शिकायत हो
2. लगातार सीने में जलन बनी रहती हो
3. भूख में कमी, कभी-कभी अचानक वजन में कमी
4. लगातार पेट फूला रहे
5. जरा सा खाते ही पेट भर जाए
6. मल में खून आए
7. पीलिया की शिकायत हो
8. बहुत ज्‍यादा थकान हो
9. पेट में दर्द हो जो खाना खाने के बाद बढ़ जाए
 
लेकिन इसी के साथ आपको डॉक्टर्स से सम्पर्क कर इसे सुनिश्चित कर लेना चाहिए. 

वजह
पेट के कैंसर की कई वजहें हो सकती हैं. इनमें खराब डायट जैसे ज्यादा मात्रा में अचार, रोस्टेड मीट वगैरह खाने से खतरा बढ़ जाता है. वहीं जेनेटिक्स भी बड़ी वजह है. आपके परिवार में किसी को पेट का कैंसर रहा है तो आफमें खतरा डेढ़ गुना तक बढ़ जाता है. वहीं महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में पेट के कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है.

World Sepsis Day : जानिए क्या है इसके लक्षण, कैसे कर सकते हैं बचाव

छोटी हाइट वालों को अधिक होता है डायबिटीज का खतरा..!

मोटापे को नियंत्रित करने के लिए खाने में शामिल करें स्‍प्राउट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -