चोरी हुए 02 लाख मूल्य के मोबाइल बरामद
चोरी हुए 02 लाख मूल्य के मोबाइल बरामद
Share:

नरसिंहपुर से संदीप राजपूत की रिपोर्ट 

नरसिंहपुर।  थाना स्टेशन गंज में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसका  मोबाईल स्टोर है। जिसे दिनांक 20/07/2022 को रात 10/00 बजे बंद करके अपने घर चला गया था जो सुबह जानकारी प्राप्त हुई कि दुकान का ताला टूटा हुआ है  दुकान पहुच कर देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान का ताला तोड़कर रखे 12 नग मोबाईल फोन कीमती करीबन 1,80,000 एवं नगदी 23,000 (तेइस हजार) रूपय चुरा लिया गया है। 

सूचना पर तत्काल कार्यवही करते हुए अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र 661/2022 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा  आरोपियो की पतासाजी एवं चोरी गए माल मशरूका की बरामदगी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी नरसिंहपुर श्री कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशनगंज निरीक्षक गौरव चाटे, उपनिरी. विजय कुमार सेन, आरक्षक यमन बागरी, आरक्षक  योगेन्द्र अहिरवार एवं सायबर सेल के आरक्षक  अभिषेक सूर्यवंशी की विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। प्रकरण में अज्ञात आरोपियो की तलाश पतसाजी हेतु आसपास के लोगो से पूछताछ की गई। रेल्वे स्टेशन एवं अन्य जगहो मे लगे सी सी टी व्ही फुटेज चैक किया एवं तकनीकी माध्यमों से जानकारी एकत्रित की गयी साथ ही मुखबिरों के माध्यम से सूचनाएं एकत्रित की गयी जिसके परीणाम स्वरूप ज्ञात  हुआ कि शुभम पिता श्याम सिह लोधी निवासी करौदी जबलपुर एवं शुभम पिता राजेश राजपूत निवासी सीओडी रोड जबलपुर के पास उक्त मोबाईल फोन हे।
 सूचना प्राप्त होते ही हिकमत अमली के साथ सन्देहियों को गिरफ्त में लेकर गहनता से पूछताछ की गयी जिस पर उन्होने बताया कि कि आरोपी शुभम लोधी की रिश्तेदार ग्राम उमरिया मे रहते है। जिनके घर आने के दौरान उसने रेल्वे स्टेशन में चोरी करने की योजना बनाई थी जो उक्त योजना अन्तर्गत अन्य साथी शुभम राजपूत को भी अपने साथ मिलाया था। 

जो दोनों की सहमति होने पर दिनांक 19/07/2022 को शुभम लोधी नरसिंहपुर आया था और दुकान से चार्जर खरीदने के दौरान दुकान को बारिकी से देखकर उसमे लगे सीसीटीव्ही कैमरे एवं एमसीबी को जानकारी प्राप्त किया था और अपने साथी के साथ दिनांक 20/07/2022 रात मे चोरी करने की नियत से नरसिहपुर ट्रेन से रात 9/00 बजे आये और दुकान बंद होने के बाद रात करीबन 1/00 बजे दुकान का ताला तोड़कर दुकान मे रखे 12 नग (ओप्पो वीवी, वन प्लस एवं रियल मी) फोन कीमती करीबन 1,84,000 रूपय एवं नगदी करीबन 23,000 रूपय चोरी कर वापस ट्रेन से जबलपुर चले गए थे। जो दोनो द्वारा चोरी किए हुए मोबाईल एवं पैसे आपस मे बाट लिए गए थे। 

3 साल पुराने दुष्कर्म मामले में बाइज्जत बरी हुए बसपा सांसद अतुल राय, समर्थक मना रहे जश्न

किचन की अलमारी से आ रही है बदबू तो कपूर आएगा आपके काम

इंदौर, उज्जैन महापौर समेत प्रदेश के पालिका और परिषद के अध्यक्षों ने ली शपथ

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -