शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है. पिछले हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स में गिरावट का रुख देखा गया था.
यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स में शुरुआत में जबरदस्त तेजी दिखाई दी. आज सुबह11: 01बजे सेंसेक्स 218अंकों की जोरदार तेजी के साथ 31579 पर कारोबार कर रहा था .जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो निफ़्टी भी 45अंकों की तेजी के साथ9711 पर कारोबार कर रहा था .इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी नजर आई. बीएसई 218अंक की तेजी के साथ 31579 पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 45अंक की तेजी के साथ 97116 पर कारोबार कर रहा था .
बता दें कि सोमवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स का आंकड़ा ऊंचाइयों की बुलंदी पर था. सेंसेक्स 355 अंकों की तेजी के साथ 31715 पर बंद हुआ. जबकि निफ़्टी में आज तकनीकी व्यवधान आया इसके बावजूद 105 अंक की बढ़त के साथ 9771 पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई 355 अंकों की तेजी के साथ 31715 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई 105 अंक की बढ़त के साथ 9771 पर बंद हुआ .
यह भी देखें
तकनीकी खामी से NSE पर ट्रेडिंग रुकी, अब होगी तीसरी कोशिश
12 जुलाई को बंद रहेंगे देश भर के पेट्रोल पंप