मोतिहारी : नगर के जमला रोड़ स्तिथ जगदम्बा नगर में गुरूवार की रात को अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर 50 हजार नकद और एक लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. शादी से लौटने पर घर वालों को चोरी का पता चला. वैसे भी गत सप्ताह में चोरी की कई वारदातें हुई है. फरियादी शशिभूषण गुप्ता गुरुवार रात को घर पर ताला लगाकर रिश्तेदारी में शादी में गये थे. रात 2 बजे घर लौटे तो देखा कि घर के सभी ताले टूटे हुए थे और आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था.
अज्ञात चोर नकद 50 हजार और 1 लाख के आभूषण चुरा ले गये. फरियादी ने पुलिस को आवेदन दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यहाँ यह बताना उचित है कि मोतिहारी में एक सप्ताह में हुई चोरी की चार घटनाओं ने सभी को सकते में डाल दिया है.
इसके पहले श्रीकृष्ण नगर में मंगलवार को शिव शंकर दुबे के यहाँ हुई 3 लाख की चोरी. यहीं के हरेन्द्र सिंह के यहाँ हुई 1 लाख की चोरी और गायत्री नगर में राजेश कुमार के घर में नशीला स्प्रे छिडककर 50 हजार की सम्पति पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया था. पुलिस एक भी चोरी का अब तक खुलासा नहीं कर पाई है.