इंदौर में 10 दिसंबर से शुरू होगा राज्य का सबसे बड़ा ओपन थिएटर, जानिए क्या होगी खासियतें
इंदौर में 10 दिसंबर से शुरू होगा राज्य का सबसे बड़ा ओपन थिएटर, जानिए क्या होगी खासियतें
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ओपन एयर ड्राइव इन थियेटर 10 दिसंबर से आरंभ होने जा रहा है। यहाँ दर्शक अपनी कार में बैठकर परिवार के साथ फिल्म देख सकेंगे। पर्यटन विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत राऊ बायपास पर 6 एकड़ जमीन पर यह थिएटर तैयार किया है। यहां 50 बाय 100 फीट की स्क्रीन लगाई गई है, जो भोपाल में लगी स्क्रीन से दोगुनी है। लोग यहां घर से भोजन भी ले जा सकेंगे।

क्या है खासियत :-

-06 एकड़ भूमि पर 4 करोड़ में बन रहा है थिएटर।
-150 लोगों के लिए प्राइवेट बुकिंग भी करा सकेंगे।
-07 एकड़ भूमि पर वॉटर पार्क, रिज़ॉर्ट, चाइल्ड पार्क और एडवेंचर पार्क भी होगा। 
-200 कार, 250 बाइक के साथ 100 लोगों के बैठने का प्रबंध भी होगा।
-300 रुपए का होगा टिकट, एक दिन में दो शो होंगे। 

PPP मॉडल के तहत थिएटर को ऑपरेट करने वाली कंपनी के सुयश मालू ने बताया कि 2 शो का संचालन होगा। पहला शो शाम 6 और दूसरा रात 9 बजे आरंभ होगा। 300 रुपए टिकट का चार्ज रहेगा। इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी। पर्यटन विभाग की योजना के मुताबिक, यहां वाटर पार्क, रिजॉर्ट, डेस्टिनेशन वेडिंग, चाइल्ड पार्क के साथ एडवेंचर कॉटेज भी बना रहे हैं। अभी थिएटर के साथ 40 कॉटेज बन चुके हैं। इस माह के आखिर तक अन्य कॉटेज और पार्क भी तैयार हो जाएंगे।

इटली पहुंची 'हरी आँखों वाली' अफगानी लड़की, तालिबानी कब्जे के बाद किया पलायन

ब्राजील के खिलाफ भारतीय महिला फुटबॉल टीम को 1-6 से शिकस्त

धरती पर मंडरा रहा एलियन का खतरा! ये एक लापरवाही बनेगी वजह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -