सेबी के नए चैयरमैन की तलाश शुरू, आवेदन की अधिसूचना जारी
सेबी के नए चैयरमैन की तलाश शुरू, आवेदन की अधिसूचना जारी
Share:

नई दिल्ली - सरकार ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नए चेयरमैन के लिये तलाश की प्रक्रिया शुरू कर दी है.आवेदन हेतु अधिसूचना जारी की गई है. बता दें कि सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा का विस्तारित कार्यकाल एक मार्च, 2017 को पूरा हो रहा है.

वित्त मंत्रालय द्वारा आवेदन आमन्त्रित करते हुए जारी अधिसूचना में कहा गया है कि चेयरमैन की नियुक्ति पांच साल या 65 साल की आयु पूरी होने तक, जो भी पहले हो, की जाएगी. इसके अलावा चेयरमैन की पुन: नियुक्ति की जा सकती है. सेबी के चेयरमैन को 4.5 लाख रुपए मासिक एकीकृत वेतन पैकेज दिया जाएगा.आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर, 2016 है.

उलेखनीय है कि सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा को 18 फरवरी 2011 को सेबी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई थी, बाद में उन्हंे दो साल का सेवा विस्तार दिया. इस साल 17 फरवरी को उनका कार्यकाल पूरा होने से कुछ दिन पहले सरकार ने 18 फरवरी से अगले साल मार्च तक के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -