स्टैन वावरिंका ने लगातार चौथी बार जीता चेन्नई ओपन
स्टैन वावरिंका ने लगातार चौथी बार जीता चेन्नई ओपन
Share:

चेन्नई : मशहूर और दिग्गज स्विस की टेनिस स्टार स्टैन वावरिंका ने बीते दिन यानि कि रविवार को एसडीटी टेनिस स्टेडियम में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को करारी हार प्रदान करते हुए चेन्नई ओपन का पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ वावरिंका ने इस 425,535 डॉलर इनामी टूर्नामेंट के 20वें संस्करण में अपने खिताब को सुरक्षित रखा। यह उनका चौथा चेन्नई ओपन खिताब है।

मौजूदा फ्रेंच ओपन विजेता वावरिंका ने 1 घंटे 27 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में 19 साल के कोरिक को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से शिकस्त प्रदान की। यह विश्व के चौथे वरीयता हासिल खिलाड़ी वावरिंका का कोरिक के खिलाफ तीसरी शानदार जीत है। दोनों के बीच 3 मैच हुए हैं।

टेनिस स्टार स्टैन वावरिंका ने इससे पहले यहां 2011, 2014 और 2015 में खिताबी जीत अपने नाम की थी। 2013 में वावरिंका ने फ्रांस के बेनोइट पियरे के साथ यहां युगल खिताब भी हासिल किया था। 

पुरस्कार के तौर पर टेनिस स्टार स्टैन वावरिंका को 75,700 डॉलर मिले। साथ ही स्टैन वावरिंका को 250 एटीपी रैंकिंग अंक भी मिले।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -