विक्रमोत्सव के अंतर्गत महाराज विक्रमादित्य पर महानाट्य का मंचन
विक्रमोत्सव के अंतर्गत महाराज विक्रमादित्य पर महानाट्य का मंचन
Share:

उज्जैन। स्वराज संस्थान संचालनालय मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ संस्थान तथा विक्रमोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष व विधायक डॉ. मोहन यादव द्वारा आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय विक्रमोत्सव के अंतर्गत उज्जैन के महान सम्राट विक्रमादित्य पर  महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य का मंचन किया गया।  यह कार्यक्रम श्री जालसेवा निकेतन विद्यालय प्रांगण के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित हुआ।

उक्त महानाट्य विशाला लोक हित एवं सांस्कृतिक समिति उज्जैन के द्वारा प्रस्तुत किया गया।  नाट्य के निर्देशक श्री संजीव मालवीय व लेखक डॉ. भगवति लाल राजपुरोहित हैं। सम्राट विक्रमादित्य के संपूर्ण जीवन चरित्र, उनके शौर्य, कीर्ति व विदेशी आक्रमणकारी शकों पर उनकी विजय की गौरव गाथा के आत्ममुग्ध करने वाले मंचन को देखकर शहर की जनता व कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथि अभिभूत हो गये।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री मध्यप्रदेश शासन, श्री पारस जैन, घट्टिया विधायक श्री सतीश मालवीय, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, डॉ. भगवती लाल राजपुरोहित, श्री प्रकाशेन्द्र माथुर और श्री शिवा कोटवानी मौजूद थे।  कार्यक्रम का शुभारंभ सम्राट विक्रमादित्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।  

विक्रमोत्सव का दूसरा दिन मातृशक्ति को समर्पित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -