नई दिल्ली: भारत के श्रीनाथ नारायण 46वे ग्रैंडमास्टर बनने को तैयार है इन्होंने 2017 शतरंज टूर्नामेंट में स्पेन डेविड एंटन गुईजारो को हरा दिया है, जिन्हें स्पेन में शतरंज का ग्रैंडमास्टर कहा जाता है.
बता दे श्रीनाथ नारायण चेन्नई के रहने वाले है, यह सिर्फ 8 साल कि उम्र में 2003 में भारत के युवा फीड रेटिंग के खिलाडी बन गए थे. यह फ्रांस में 2005 में अंडर-12 विश्व चैम्पियनशिप में संयुक्त विजेता भी बने थे. वही गुईजारो को हारने के बाद पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने ट्विटर पर श्रीनाथ को बधाई देते हुए लिखा कि, बधाई हो श्रीनाथ नारायणन. ग्रैंडमास्टर की फेहरिस्त में स्वागत है. अब भी याद है तब तुम इतने साल पहले हमसे मिलने आये थे और मैंने तुम्हें किताबों का सुझाव दिया था. शानदार खेल दिखाया.
श्रीनाथ महज 14 साल कि उम्र में अंतरराष्ट्रीय मास्टर बन गए थे उन्होंने कुछ महीने पहले ही 2500 ईएलओ रेटिंग पार कर ली है वह पहले ही पांच ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल कर चुके हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए कप्तान बन सकते है एबी डीविलियर्स