सदन में उठा श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम का मुद्दा
सदन में उठा श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम का मुद्दा
Share:

नई दिल्ली : सदन में बहस का एक और नया मुद्दा मिल गया है। संसद के दोनों सदनों में बुधवार को श्री श्री रविशंकर के दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम पर हंगामा हुआ। पंजाब से कांग्रेस के सांसद एम एस गिल ने पूछा कि नदियों की मंत्री कहां है। इससे पहले सदन की शुरुआत में ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक का मसला उठाते हुए कहा कि भारतीय नागरिको को आतंकियों द्वारा बंदी बनाया जा रहा है। हम उन्हें जल्द ही देश वापस लाएंगे। आगे उन्होने कहा कि वह उन देशों से भी बात करेंगी, जहां भारतीयों पर नस्ली हमले हो रहे है।

श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम पर सीताराम येचुरी ने सेना द्वारा पुल बनाए जाने पर कहा कि निजी कार्यक्रमों में सेना का इस्तेमाल करना गलत है। उधर आप पार्टी के सांसद भगवंत मान बुधवार को सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे। ये स्थगन प्रस्ताव पंजाब सरकार से केंद्र द्वारा पठानकोट हमले के खर्च के रुप में मांगे गए 5.35 करोड़ रुपयों के संबंध में है।

दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखेंगे। इस दौरान उम्मीद है कि वो कई और मुद्दों पर भी बोले।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -