घाटी में शांति बहाली के लिये आगे आये श्रीश्री रविशंकर
घाटी में शांति बहाली के लिये आगे आये श्रीश्री रविशंकर
Share:

श्रीनगर। आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर एक बार फिर कश्मीर घाटी में शांति बहाली के मामले में आगे आये है। उन्होंने न केवल घाटी में सभी पक्षों से बात की है वहीं वे अब 23 नवंबर को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने के लिये जम्मू आयेंगे। यहां अभिनव थियेटर में सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

कश्मीर में शांति व व्यवस्था बहाली विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर प्रमुख वक्ता के रूप में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजूजू भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों ही मृतक आतंकी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने श्री श्री के आश्रम में जाकर उनसे मुलाकात की  थी। इसके बाद रविशंकर ने सरकार से यह कहा था कि वह कश्मीर में शांति के लिये सभी पक्षों से चर्चा करें।

जानकारी के अनुसार जम्मू में होने वाले सम्मेलन में पूर्व उग्रवादी  गुमराह बच्चे आतंक के शिकार युवा महिला कश्मीर के गैर सरकारी संगठनों से जुड़े लोग शिक्षाविद आदि अपने अनुभव साझा करने के साथ ही समाधान के लिये अपने विचार भी रखेंगे।

रविशंकर के कारण हुआ पर्यावरण को भारी नुकसान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -