पानी की बूंद-बूंद के लिये तरस रहे लोग
पानी की बूंद-बूंद के लिये तरस रहे लोग
Share:

श्रीगंगानगर :  वैसे तो शहर में पेयजल सप्लाय की पर्याप्त व्यवस्था है वहीं लोगों को भरपूर पानी भी पीने के लिये दिया जा रहा है, लेकिन चक छह जैड ए के क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को पानी की एक-एक बूंद के लिये तरसना पड़ रहा है। यहां के नागरिकों का कहना है कि पानी के लिये उन्हें दूर-दूर तक भटकना होता है, बावजूद इसके पेयजल की पूर्ति नहीं हो पा रही है।

बताया गया है कि क्षेत्र के नागरिकों ने नल कनेक्शन के लिये जलप्रदाय विभाग को आवेदन भी दे रखे है, लेकिन इसके बाद भी विभाग के अधिकारी नागरिकों की सुनवाई नहीं कर रहे है। जानकारी मिली है कि चुंकि यह क्षेत्र यूआईटी के तहत आता है इसलिये जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों की सुनवाई नहीं की है।

नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों से गुहार की, लेकिन कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इधर जल प्रदाय विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि पहले किये गये सर्वे में इस क्षेत्र का नाम नहीं है इसलिये यहां के नागरिकों को वे पेयजल कैसे उपलब्ध करा सकते है।

पिघलते ग्लेशियर्स से बन रही विनाशकारी झीलें, नेपाल ने खाली किया पानी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -