शौच करने के बहाने ट्रेन से कूदा कैदी

समस्तीपुर : शौच करने के बहाने एक कैदी चलती ट्रेन से कूद गया। बताया गया है कि कैदी शौच करने के लिये शौचालय के भीतर गया था लेकिन वह शौचालय का कांच तोड़कर कूद पड़ा, हालांकि चलती रेल से कूदने के कारण कैदी की कटकर मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि सतीश कुमार यादव नामक व्यक्ति को किसी मामले में गिरफ्तार कर जयनगर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन से ले जाया जा रहा था।

बताया गया है कि मृतक को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की निगरानी में सतीश ट्रेन में तो बैठा रहा लेकिन इसी दौरान उसने अपने साथ मौजूद पुलिसकर्मियों से शौच जाने की इच्छा जताई थी। इस पर उसे शौचालय जाने दिया गया था। जानकारी मिली है कि सतीश ने शौचालय का कांच तोड़ा और फिर चलती रेल से ही नीचे कूद गया।

इस कारण उसकी कटने से मौत हो गई। बताया गया है कि सतीश को नौकरी दिलाने को लेकर की गई ठगी के मामले में नयागांव थाने की पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

फ़िल्मी स्टाइल में पुलिस के चंगुल से कैदी को छुड़ाकर भाग गए बदमाश

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -