घर से मकड़ियों को छूमंतर कर देंगी ये चीजें, नहीं लगेंगे जाले
घर से मकड़ियों को छूमंतर कर देंगी ये चीजें, नहीं लगेंगे जाले
Share:

घर साफ-सुथरा (Clean) होने पर भी कई बार जले लग जाते हैं और जले लगते ही घरवालों का दिमाग खराब हो जाता है। ऐसे में जब तक घर की सफाई अच्‍छी तरह नहीं हो पाती, तो मकड़ियां (Spiders) जाले बनाने लगती हैं और उन्हें निकालने के लिए हमे एक दिन चुनना होता है। हालाँकि आज हम कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर में लगे जाले साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

सफाई का रखें ध्‍यान- मकड़ी और अन्य कीड़ों आदि को घर में कब्‍जा जमाने से रोकने के लिए जरूरी है कि घर को अच्छी तरह साफ रखा जाए। इसी के साथ ही समय समय पर इसकी पूरी सफाई की जाए। सफाई होते रहने से मकड़ियां आदि घर में नहीं आ पाएंगे।

पुदीने का तेल- पुदीने का तेल घर में जाला बनाने वाली मकड़ियों को भगाने में बेहतरीन है। जी हाँ और आप इस विकल्‍प को चुनकर मकड़ी के जालों से छुटकारा पा सकते हैं। जी दरअसल, मकड़ियां इस तेल की तेज सुगंध को पसंद नहीं करती हैं और घर में ठहर कर जाला नहीं बनातीं।

सफेद सिरका- सिरका से निकलने वाली तेज सुगंध से मकड़ियां बाहर निकल कर भागती हैं। इसी के साथ ही इसमें मौजूद एसिटिक एसिड मकड़ियों को नष्‍ट करता है। इस वजह से मकड़ियों को दूर भगाने का आसान उपाय है सिरका। घर में इसका छिड़काव मकड़ियों को दूर भगाएगा।

दालचीनी- दालचीनी मकड़ियों को दूर भगाने के लिए भी इस्‍तेमाल आ सकती है। मकड़ी के जाले से परेशान हैं, तो दालचीनी पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां मकड़ियां हों।

तंबाकू- तंबाकू की गंध से छिपकलियां भी दूर भागती हैं और मकड़ियों को भी। घर के किसी कोने में तंबाकू को रख दें और इसकी तेज गंध मकड़ियों को घर में टिकने नहीं देगी।

नॉन स्टिक पैन को साफ करने के लिए काम आएँगे ये टिप्स, बनी रहेगी चमक

आइब्रो में हो गए हैं दाने तो अपनाए ये घरेलू नुस्खे

बार-बार आती है पेशाब तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -