नई दिल्ली: स्पाइसजेट ने मंगलवार को यात्रियों के लिए हैंड बैगेज ओनली नाम की नई छूट योजना पेश की. इसके तहत सिर्फ हैंड बैग लेकर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट पर विशेष छूट दी जाएगी. यह योजना न्यूनतम 30 दिनों की एडवांस टिकट बुकिंग पर ही लागू होगी. नई योजना से एक ओर की यात्रा पर 200 रुपए की छूट मिलेगी, जबकि दोनों तरफ की यात्रा पर यह छूट अधिकतम 1000 रुपए तक होगी. हालांकि, हैंडबैगेज को लेकर पुराने नियम लागू होंगे. इसके तहत, प्रति पैसेंजर 7 किलो वजन तक का हैंडबैग और एक स्टैंडर्ड साइज का शोल्डर लैपटॉप बैग या लेडीज पर्स मान्य होगा.
जो लोग रियायती किराए के तहत बुकिंग करने के बाद बाद चेक-इन लगेज ले जाने का फैसला करते हैं, उन्हें 10 किलो तक के वजन पर 500 रुपए और 15 किलो तक पर 750 रुपए चुकाने होंगे. बता दें कि बीते हफ्ते ही सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों द्वारा चेक-इन लगेज ले जाने पर अतिरिक्त फीस वसूले जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. फिलहाल 15 किलो तक चेक-इन लगेज मुफ्त में ले जाने की व्यवस्था है.