महज 511 रु में उड़ान का मज़ा दे रही है SpiceJet

हाल ही में मशहूर एयरलाइन्स कम्पनी स्पाईजेट अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर सामने आई है. इस ऑफर के अंतर्गत कंपनी के द्वारा महज 511 रुपए में घरेलू उड़ान का मज़ा दिया जाना है तो वहीँ 2111 रुपए में विदेश घुमने का मौका दिया जा रहा है. बता दे कि स्पाइसजेट की 11वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन के मौके पर यह ऑफर पेश किया जा रहा है.

इस स्किम को आज से तीन दिन तक के लिए शुरू किया गया है. इच्छुक यात्री 19 मई 2016 की रात तक टिकट बुकिंग को अंजाम दे सकते है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि घरेलू फ्लाइट की बुक टिकट में ट्रेवल पीरियड 15 जून 2016 से 30 सिंतबर 2016 के बीच मिलने वाला है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि विदेश यात्रा पर 1 जून 2016 से 20 जुलाई 2016 के बीच यात्रा की जाना है.

कुछ खास नियम और शर्ते :

* जहां स्पाईजेट की फ्लाइट सीधी जाती है, यह ऑफर केवल वही के लिए है.

* ऑफर से आप देहरादून, बागडोरा,उदयपुर, जयपुर, गोवा, पोर्ट ब्लेयर, कोच्चि घूमने जा सकते हैं.

* विदेश दौरे पर आप बैंकॉक, कोलंबो, दुबई और मुसक्ट जैसी जगहों पर जा सकते है.

* डिस्काउंट एक तरफ की टिकट पर ही मिलेगा.

* किसी दूसरे ऑफर के साथ इस स्कीम को नहीं चलाया जा सकता है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -