हज के लिए देश में छपा था 10 व 100 का स्पेशल नोट
हज के लिए देश में छपा था 10 व 100 का स्पेशल नोट
Share:

जमशेदपुर: हो सकता है कि आपको यह जानकार आश्चर्य हो कि देश में चलने वाले रुपये के अलावा ऐसी भी करेंसी छापी गई थी, जो हमारे देश में नहीं, सिर्फ सउदी अरब में चलती थी, वह भी हज के दौरान ही। जानकारी के अनुसार बता दें कि भारत से हज के लिए मक्का मदीना जाने वालों के लिए सरकार ने अलग से विशेष नोट छापे थे। वहीं सरकार ने हज के लिए 10 और 100 रुपये के नोट जारी किए थे। इन नोटों को एक बार छापने के बाद देश में दोबारा इसकी छपाई नहीं की गई। बाद में हज के लिए छापे गए इस नोट का प्रचलन भारत सरकार ने बंद कर दिया।

विदेशो में बैठकर युवाओं को जोड़ने का कर रहे थे प्रयास

इसके साथ ही बता दें कि भारत में हज के लिए ये विशेष नोट तीन मई 1959 को जारी किए गए थे। 10 रुपये का नोट मेरीन ब्लू रंग का था, जिस पर नाव का चित्र अंकित था। वहीं 100 रुपये का नोट हल्के लाल रंग का था। दोनों नोटों पर हिंदी और अंग्रेजी में 10 व 100 रुपये लिखा था। कागज से बने 10 रुपये के नोट का आकार 14.7 सेमी लंबा और 8.3 सेमी चौड़ा और 100 रुपये का नोट 17.7 सेमी लंबा और 10.7 सेमी चौड़ा था। उस वक्त भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआइ के तत्कालीन गवर्नर एचवीआर लैंगर थे।

पत्नी से हुआ झगड़ा, बच्चों के साथ खुद को किया आग के हवाले

भारत में खाड़ी देश में काम करने जाने वालों के लिए भी अलग से नोटों की छपाई हुई थी। जो एक, पांच, दस और सौ रुपये के थे। बता दें कि 11 मई 1959 को जारी किए एक रुपये के नोट में भारत सरकार के तत्कालीन वित्त सचिव एके राय और पांच, दस और एक सौ रुपये के नोटों पर आरबीआई के तत्कालीन गवर्नर एचवीआर लैंगर के हस्ताक्षर हैं। इसमें एक और दस रुपये का नोट लाल, पांच का नारंगी और एक सौ रुपये का नोट हरे रंग का था।


खबरें और भी

जश्न मनाते समय हुए थे गिरफ्तार, कोर्ट ने ख़त्म किया मुकदमा

विस्टाडोम कोच देश में पहली बार शिमला-कालका हैरिटेज ट्रैक पर दौड़ा

जम्मू-कश्मीर: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के साथ मजबूत हुआ लोकतंत्र

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -