पैरों की टैनिंग के लिए काम नहीं आएगा पेडीक्योर, फॉलो करें खास टिप्स
पैरों की टैनिंग के लिए काम नहीं आएगा पेडीक्योर, फॉलो करें खास टिप्स
Share:

आपने देखा ही होगा कई बार पैरों में भी टैनिंग की परेशानी होने लगती है जिसके चलते पैरों की सुंदरता कम हो जाती है. पैरों में रहती है वही स्ट्रेप वाली सैंडिल, बैली या फिर चप्पल. ऐसे में पैर काफी ज़्यादा टैन हो जाते हैं. अगर आपके पैर नंगे रहते हैं तो ये निशान बहुत ही भद्दे लगते हैं. लेकिन इसे पेडीक्योर करके दूर नहीं किआ जा सकता.  इसलिए पैरों की टैनिंग को दूर करने के लिए आपको विशेष उपाय करने की ज़रूरत है. तो जानते हैं उस उपाय के बारे में. 

* नींबू और शहद का पैक

नींबू में एसिडक तत्व होते हैं जो कि संतरों के छिलकों की तरह ही नैचुरल ब्लीच की तरह काम करते हैं. वहीं शहद में शानदार मॉइश्चुराइज़िंग गुण होते हैं.

* पैक बनाने और लगाने की विधि

एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं.

अब इसमें एक चम्मच मिल्क पाउडर मिला लें.

सबको अच्छी तरह मिलाकर पैरों पर लगाएं.

20 मिनट के लिए सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें.

एक बात ज़रूर ध्यान रखें कि धूप में निकलने से पहले चेहरे के साथ-साथ पैरों पर भी सनस्क्रीन लगाएं.

* संतरे के छिलके और दूध का पैक
संतरे के छिलके नैचुरल ब्लीच की तरह काम करते हैं, जिससे कि पैरों की त्वचा पर धूप से बने गहरे धब्बे साफ हो जाते हैं. दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो कि त्वचा के ऊपर से मृत कोशिकाओं को अलग कर देता है. दूध के मॉइश्चुराइज़िंग तत्व पैरों की त्वचा को कोमल व मुलायम बनाते हैं.

* पैक बनाने और लगाने की विधि
संतरे के छिलकों को धूप में सुखाएं और फिर मिक्सर में डालकर पाउडर बना लें.

अब 4-5 चम्मच दूध मिलाकर उसका पेस्ट बना लें.

इस पेस्ट को अपने पैरों पर 20-25 मिनट के लिए लगाकर रखें.

सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें.

तौलिये से पैर सुखाएं और फिर मॉइश्चुराइज़र लगा लें.

अच्छे परिणामों के लिए इस पैक को सप्ताह में तीन बार लगाएं.

पिम्पल्स से पाना चाहते हैं निजात तो इस तरह करें इलाज

चेहरे की समस्या से निजात दिलाता मिंट फेसपैक

सांवली त्वचा के अलग है ब्यूटी टिप्स, जानें कैसे करें मेकअप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -