Video: ये क्या गजब हो गया, लाइव शो में खींच दी महिला सेलिब्रटी की टाॅप

कभी-कभी हमारे स्टारों के साथ ऐसी घटनाएं हो जाती है कि उनके प्रशंसक हैरान रह जाते हैं। अब एक ताजा घटना में एक टीवी एक्ट्रेस की लाइव शो के दौरान एंकर टाॅप खींच दी। घटना के बाद सभी अचंभित रह गए।

घटना स्पेन की टीवी स्टार के साथ घटी। दरअसल वहां चल रहे एक लाइव टीवी शो के दौरान शो के एंकर ने मशहूर महिला टीवी सेलिब्रिटी योला बैररोकल का टॉप नीचे खींच दिया। इसके बाद क्या माजरा हुआ होगा उसे आप सोच सकते हैं।

दरअसल, शो को प्रेजेंट कर रहा एंकर टीवी सेलिब्रिटी योला बैररोकल को अपने हाथ को हवा में लहरा कर कुछ बताने की कोशिश कर रहा था कि तभी इस हादसे में योला का टॉप नीचे की तरफ खीसक गया।

थोड़ी देर तो किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब आस-पास लगी कई स्क्रीन्स पर अपनी ऐसी फुटेज देखी, सेलिब्रिटी भाग खड़ी हुई। ये पहला मौका नहीं है जब किसी लाइव टीवी शो के दौरान किसी महिला सेलिब्रिटी को ऐसी घटना का शिकार होना पड़ा है, इससे पहले भी ऐसे कुछ मामले हुए हैं जब इस परेशानी का सामना करना पड़ा है। 

जानिए, बिग बी से लेकर SRK की पहली कमाई

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -