समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने दिया इस्तीफा
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने दिया इस्तीफा
Share:

नई दिल्लीः कल यानि शुक्रवार को सपा के एक और राज्यसभा सांसद ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। नीरज शेखर के बाद सपा को यह दूसरा झटका लगा है। अटकलें हैं कि नागर जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं। राज्यसभा के सभापति वैंकया नायडु ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सुरेंद्र नागर का कई जिलों में प्रभाव माना जाता है। सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के अलावा आसपास के कई जिलों में गुर्जर समुदाय पर सुरेंद्र नागर का प्रभाव है।

दूध और घी के बड़े व्यवसायी सुरेंद्र नागर का पारस ब्रांड पूरे उत्तर प्रदेश में फेमस है। सुरेंद्र नागर गौतमबुद्ध नगर सीट से लोकसभा के सांसद भी रहे हैं, तब वह बसपा के टिकट पर सांसद बने थे। इससे पहले 1998 में वह स्थानीय निकाय क्षेत्र से निर्दलीय एमएलसी रखते हैं। सुरेंद्र नगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा का झंडा उठाए हुए थे। पार्टी से इस्तीफा देने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा को बड़ा झटका लगा है।

सुरेंद्र नागर गुर्जरों में काफी प्रभाव रखते हैं। सपा के कई बड़े नेता अब तक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इससे पहले सपा के राज्‍यसभा के सदस्‍य और पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर पार्टी और राज्यसभा से इस्‍तीफा देकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। बलिया लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिए जाने से नीरज शेखर पार्टी अध्‍यक्ष से अखिलेश यादव से नाराज थे। ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कुछ और सपा नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

इन दो दिग्गज पूर्व नेता के बीच बातचीत बदल सकती है ​हरियाण विधानसभा का राजनीति समीकरण

केसी वेणुगोपाल की झारखंड कांग्रेस से अंतर्कलह को लेकर चर्चा जारी, शाम तक आ सकता है ​अतिंम फैसला

'अखिलेश यादव' को लगा बड़ा झटका, भाजपा को हो सकता है फायदा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -