नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने यूपी की अखिलेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यूपी मे न तो विकास कार्य हो रहे है और न ही यहां की जनता खुश है। यदि यूपी के विकास हेतु यहां बीजेपी की सरकार बनना जरूरी है। मिश्र ने यह बात बुधवार को यूपी के देवरिया में कही।
वे भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया है लेकिन इन्हें शत-प्रतिशत लागू करने के लिये बीजेपी की सरकार होना ही जरूरी है। यदि यूपी में बीजेपी की सरकार बनती है तो न केवल राज्य का बेहतर विकास किया जायेगा वहीं जनता को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
परिवर्तन यात्रा को बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही ने भी संबोधित किया और उन्होंने सपा-बसपा पर निशाना साधा। गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी परिवर्तन यात्रा का आयोजन कर रही है।