सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना का दूसरा चरण 18 जनवरी को प्रारंभ
सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना का दूसरा चरण 18 जनवरी को प्रारंभ
Share:

नई दिल्ली : भारत के वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में दोहराया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में स्वर्ण धातु की मांग में और भी कमी लाने के लिए भारत सरकार ने सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना का दूसरा चरण 18 जनवरी से शुरू करने की घोषणा की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वित्त मंत्रालय ने इस मामले में कहा है कि यह योजना जनवरी के अगले सप्ताह में शुरू की जाएगी.

तथा यह इस दौरान यह 5 दिनों तक खुला रहेगा. पता चला है की सरकार के द्वारा सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना के तहत अभी तक मंदिरो व घरो से अभी तक सिर्फ 500 किलोग्राम सोना ही आ पाया है. सरकार ने 915.95 किलोग्राम सोने पर आधारित 246 करोड़ रुपये मूल्य के स्वर्ण बॉन्ड की बिक्री की है. भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बयान में कहा है कि हम अपनी इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगो को जोड़े.

जेटली ने कहा कि बेंको के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशको को इस संभावित सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के दूसरे चरण में ज्यादा से ज्यादा निवेश के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करे. जेटली ने इस संबंध में इसकी तैयारियों का भी जायजा लिया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -