नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया को भेजा शांति वार्ता का न्योता
नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया को भेजा शांति वार्ता का न्योता
Share:

सियोल : उतरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिणी कोरिया को शांति वार्ता का प्रस्ताव भेजा है, जिसे साउथ कोरिया ने ठुकरा दिया है। सियोल का कहना है कि प्योंगयांग पहले अपने परमाणु हथियारों पर रोक लगाए और फिर हमें सूचित करें। इसके बाद ही कोई बातचीत होगी।

बता दें कि पिछले 35 सालों में यह पहला मौका है जब नॉर्थ कोरिया ने दक्षिण कोरिया के सामने बातचीत की पहल की है। हाल ही में कुछ दिन पहले किम जोंग उन ने सत्ताधारी पार्टी की कांग्रेस में बातचीत का जिक्र छेड़ा था। इसके बाद प्योंगयांग का कहना है कि सीमा के दोनों ओर बने भय के माहौल को कम करना आवश्यक है।

शनिवार को नॉर्थ कोरिया द्वारा भेजे गए संदेश का जवाब देते हुए आज साउथ कोरिया ने कहा है कि बातचीत के प्रयास में प्योंगयांग ने परमाणु शस्त्रों पर रोक के विषय में कुछ नहीं कहा है। जब तक उनकी ओर से ऐसा कोई आश्वासन नहीं मिलता तब तक उनसे बातचीत का कोई वास्तविक अर्थ भी नहीं निकल सकता। यह शांति बहाली का एक बनावटी बहाना है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -