किसी धर्म में यकीन नहीं रखते अक्षय कुमार, कहा- 'एक ही धर्म है भारतीय होना'
किसी धर्म में यकीन नहीं रखते अक्षय कुमार, कहा- 'एक ही धर्म है भारतीय होना'
Share:

बॉलीवुड में अपने बेहतरीन स्टंट के लिए फेमस होने वाले अक्षय कुमार को आप जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में देखने वाले हैं. इन दिनों अक्की अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि 'सिर्फ एक ही धर्म है और वह है 'भारतीय' होना.' जी दरअसल अक्षय कुमार 'सूर्यवंशी' फिल्म में इसी बात को पेश भी करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा कि, ''सूर्यवंशी' दुनिया को किसी एक धर्म के आईने में नहीं देखती है. मैं किसी धर्म में यकीन नहीं करता. मैं सिर्फ भारतीय होने में यकीन करता हूं और फिल्म भी इसी बारे में है. फिल्म का विचार भारतीय होना है, न कि हिंदू, पारसी या मुस्लिम होना. हमने इसे किसी धर्म के संदर्भ में नहीं देखा है.'

आप सभी को बता दें कि 'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की है और इस फिल्म में 'सिंघम' अजय देवगन और 'सिम्बा' रणवीर सिंह भी नजर आने वाले हैं. इसी के साथ अक्षय कुमार से यह पूछे जाने पर कि इस समय देश में माहौल ठीक नहीं है ऐसे में फिल्म और ज्यादा प्रासंगिक हो जाती है, तो उन्होंने कहा, 'यह एक संयोग है, हमने कुछ ऐसा सोचकर फिल्म नहीं बनाई थी. लेकिन हां मौजूदा समय में यह एक बहुत ही प्रासंगिक फिल्म है.'

आगे उन्होंने कहा, 'हम फिल्में बनाते हैं जिसमें निगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही कैरेक्टर होते हैं, मैं सिर्फ एक पात्र हूं. हर फिल्म में अच्छे और बुरे पात्र होते हैं. दर्शक समझदार हो चुके हैं, वह जानते हैं कि उन्हें किस कैरेक्टर से सबक लेना है.' वैसे बात करें उनकी फिल्म की तो उनकी फिल्म में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ भी दिखाई देने वाली हैं और दोनों की यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने को है.

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3 का रहा शानदार कलेक्शन

तैमूर ने लिया गर्मी में लिया आइसक्रीम का मज़ा

महिला दिवस पर अनुष्का ने बोली अपने दिल की बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -