एक बार फिर जिया खान आत्महत्या केस पर बोले सूरज, कहा- 'कोर्ट मुझे न्याय दे...'
एक बार फिर जिया खान आत्महत्या केस पर बोले सूरज, कहा- 'कोर्ट मुझे न्याय दे...'
Share:

बॉलीवुड के अभिनेता सूरज पंचोली अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा जिया खान आत्महत्या केस के कारण चर्चाओं का हिस्सा बन जाते हैं. ऐसे में आज एक बार फिर से सूरज ने इस बारे में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ''किस तरह उनके बारे में गलत चीजें फैलाई गईं.'' जी हाँ, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू मे सूरज पंचोली ने कहा कि, ''तब से लेकर अभी तक मीडिया में मेरे बारे में जो भी बातें लिखी गईं उसका पांच फीसदी भी सच नहीं है। उन्हें (मीडिया) केवल एक तरफ की बात पता थी। उन्होंने कभी मेरे बारे में नहीं जाना क्योंकि मैंने लोगों की सहानुभूति कभी नहीं पानी चाही।''

इसी के साथ आगे बात करते हुए सूरज ने कहा कि, ''मैं केवल इतना चाहता हूं कि सच्चाई सबके सामने आए और यह काम मीडिया नहीं कर सकता। मीडिया मुझे न्याय नहीं दिला सकता। केवल कोर्ट मुझे न्याय दे सकता है इसलिए मुझे कोर्ट के फैसले का इंतजार है। अब इसमें काफी लंबा वक्त बीत चुका है।'' आपको याद हो साल 2013 में जिया खान अपने घर में मृत पाई गई थीं और इसी के बाद पुलिस ने जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया था. ऐसी खबरें आईं थीं कि, ''दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे.''

वहीं जब इस मामले की जांच हुई तो शुरुआती जांच में सामने आया था कि जिया ने डिप्रेशन में आकर यह कदम उठाया और केवल इतना ही नहीं मैसेज, कॉल्स की डिटेल्स ने भी सूरज की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए. वहीं बात करें सूरज की तो वह अब बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं और फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है और इरफान कमल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता सूरज पंचोली एक आर्मी अफसर के किरदार में नजर आने वाले हैं.

बॉलीवुड की इस ख़ास शख्सियत ने किया दुनिया को अलविदा, शोक में डूबे स्टार्स

हैलोवीन डे पर अनारकली बनकर पति संग सोनम कपूर ने शेयर की फोटो

ये हैं बॉलीवुड के चार सुपरस्टार, जिनके दीवाने हैं फैंस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -