सोनी ने लांच किए नए फीचर्स से लेस स्पीकर्स और हेडफोन
सोनी ने लांच किए नए फीचर्स से लेस स्पीकर्स और हेडफोन
Share:

दिल्ली:  जापान की इलैक्ट्रोनिक कंपनी सोनी ने भारत में अपने 6 नए वायरलेस हैडफोन्स और तीन नए ब्लूटुथ स्पीकर्स को लांच कर दिया है. अगर कीमत की बात की जाए तो WF-SP700N 15,990 रुपए,WI-SP600N 9,990 रुपए, WI-SP500 4,990 रुपए, WI-C300 2,990 रुपए, WH-CH400 3,790 रुपए, WH-CH500 की कीमत 4,990 रुपए रखी गई है. वहीं, सोनी के इन हैडफोन्स में NFC और ब्लूटुथ सपोर्ट दिया गया है.

वहीं, अगर हम WF-SP700N ईयरफोन की बात करें तो ये दुनिया का पहला नॉयस कैसेलिंग ईयरफोन है, जो स्प्लैश प्रूफ डिजाइन वाला ईयरफोन है. कंपनी ने इस ईयरफोन की कीमत 15,990 रुपए रखी है. जानकारी के लिए बता दें कि इन स्पीकर्स की बिक्री शुरू हो गई है और यूजर्स इन स्पीकर्स और सारे हैडफोन्स को सोनी सेंटर्स और प्रमुख इलैक्ट्रोनिक स्टोर्स से खरीद सकेंगे.

 इसके अलावा सोनी के तीन नए वायरलेस स्पीकर्स की बात करें तो ये स्पीकर्स रेटिंग वाले है और इनमें फैब्रिक फिनिशिंग दी गई है. इन स्पीकर्स में SRS-XB41, SRS-XB31 और SRS-XB21 शामिल है, जिनकी कीमत क्रमशः 13,990 रुपए, 9,990 रुपए और 7,990 रुपए रखी गई है.  ये हैडफोन वन-टच-ओपन चार्जिंग केस के साथ आता है जिसे 90 मिनट के अंदर चार्ज कर 3 घंटे तक नॉन-स्टॉप प्लेबैक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

Idea लाया 56 जीबी डेटा वाला प्रीपेड प्लान, जानिए कीमत

Xiaomi के स्मार्ट टीवी खरीदने का सुनहरा मौका

नशे से बुरी लत है स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -